रांची, जून 16 -- झारखंड के संताल परगना के जिलों में रविवार से मॉनसून पूर्व की बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसूनी गतिविधि 16 जून से ही शुरू हो जाएगी, जिसका प्रभाव 20 जून तक रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा और कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी दी गई है।कहां-कहां बारिश का अनुमान? मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को जहां से राज्य में छिटपुट बारिश होगी। वहीं 17 से 19 जून तक खूंटी, सिमडेगा, गुमला, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा और हजारीबाग समेत आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।मॉनसून के अनुकूल मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेश...