जमशेदपुर, अगस्त 8 -- बिलासपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर की ट्रेनों का परिचालन फिर 30 अगस्त से रद्द होगा। इससे टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस अप-डाउन में 30 अगस्त से 3 सितंबर, टाटानगर-इतवारी एक्स. अप-डाउन में 3 सितंबर, संतरागाछी-पुणे एक्स. 30 अगस्त व 1 सितंबर, कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस 31 अगस्त और 2 सितंबर, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त और 31 अगस्त, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 से 30 अगस्त, बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्स. 29 व 31 अगस्त, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्स. 2 और 3 सितंबर और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्स. 29 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी।ये ट्रेनें रद्द इससे टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी, क्योंकि, ऋषिकेश पुरी-उत्कल एक्स. का मार्ग 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सि...