रांची, जुलाई 1 -- एक जुलाई से रांची रेलमंडल से चलने वाली एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों का किराया में बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी 26 रुपये से लेकर 41 रुपये तक होगी। यह वृद्धि लोकल ट्रेनों व सीजन टिकटों में नहीं होगी। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य शुल्क, जीएसटी लागू नियमों के अनुसार व किराया गोल-राउंडिंग के नियम पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे। वहीं, कोलकाता और पटना जाने वाली कुछ ट्रेनों में किराया वृद्धि नहीं होगी। क्योंकि, नए किराया संशोधन नियम के अनुसार दूरी 500 किलोमीटर के दायरे से कम हैं। रांची से हावड़ा की दूरी 416,रांची से पटना 379 किलोमीटर है। जबकि हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में दूरी 411 किलोमीटर हैं।1. गरीबरथ एक्सप्रेस : दूरी 1343 किमीथर्ड एसी : पुराना किराया : 1075 रुपये, नया किराया 1102 रुपये2. राजधानी एक्सप...