नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- झारखंड के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है। हल्की से मध्यम बारिश के बीच मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए भारी बारिश का 'यलो अलर्ट' जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश का 'यलो अलर्ट' जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, 24 सितंबर की सुबह तक रांची, खूंटी और गुमला समेत सात जिलों में भी यही अलर्ट लागू रहेगा। 25 से 26 सितंबर तक छह जिलों में बारिश का कहर जारी रह सकता है।बंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम रांची मेट्रोलॉजिकल सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़...