लातेहार, नवम्बर 30 -- बेतला प्रतिनिधि। अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में पीटीआर में कार्यरत वन-श्रमिकों ने झारखंड वन-श्रमिक यूनियन पलामू की बैनर तले बेतला के जनता लॉज परिसर में रविवार को बैठक की।अध्यक्षता यूनियन के सिद्धनाथ झा ने की। संपन्न बैठक में गत जुलाई माह में पीटीआर प्रबंधन के साथ यूनियन के हुए समझौते को अबतक लागू नहीं करने,श्रमिकों को कुशल की जगह अर्द्धकुशल मजदूरी देने, वन-श्रमिकों से 8 की जगह 24 घंटा काम लेने के प्रति प्रबंधन के खिलाफ गहरा क्षोभ व रोष व्यक्त किया गया। वहीं प्रबंधन द्वारा वन-श्रमिकों का आर्थिक-मानसिक शोषण करने,बकाए एरियर भुगतान,जीवन-बीमा, पीएफ कटौती समेत विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।बाद में कई बार आवेदन-स्मार पत्र देने के बाद भी अबतक विभागीय समझौते को लागू नहीं किए जाने से आजिज वन-श्रमिकों ने वन...