चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता राम होनहागा ने शनिवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज से स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिलने के बारे में वार्ता की। इस दौरान मरीज ने कहा कि पहले से बेहतर सुविधा मिल रही है। परंतु अनुमंडल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ, सिजेरियन, एनेस्थीसिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर नहीं है जिससे मरीज को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीजों की परेशानी को सुनने के पश्चात होनहागा कहा ने एक मात्र सरकारी अनुमंडलीय अस्पताल चक्रधरपुर में हैं। जहां शहरी एवं सुदूर ग्रामीणों का इलाज होता हैं। लेकिन अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ, सिजेरियन, एनेस्थीसिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर नहीं हैं। गर्भवती महिला एवं अन...