जामताड़ा, अप्रैल 21 -- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक सम्पन्न जामताड़ा, प्रतिनिधि।झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मन्तोष कुमार महतो ने की। जबकि मंच संचालन मो. अज़हरुदीन ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 26 अप्रैल को जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के संथाल परगना दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा करना था। बताया गया कि विधायक जयराम महतो मिहिजाम नगर के कुर्मीपाड़ा स्थित वॉइस फाउंडेशन में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों के बीच आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और उन्हें मार्गदर्शन देंगे। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष के स्वागत को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। साथ ही संगठन की मजबूती, जिल...