कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित झारखंड लॉ कॉलेज और बीएड कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। बीएड कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अजय यादव तथा लॉ कॉलेज में प्राचार्य डॉ. विकास राय ने झंडातोलन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. डी.एन. मिश्रा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की आज़ादी महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है। यह दिन उनके त्याग और शौर्य को याद करने का अवसर है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...