कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जिला प्रशासन की ओर से "रन फॉर झारखंड" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री ऋतुराज ने महाराणा प्रताप चौक से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। उपायुक्त के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया और एक मजबूत, शांतिपूर्ण व समृद्ध झारखंड के निर्माण का संकल्प लिया। "रन फॉर झारखंड" का मुख्य उद्देश्य राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को जनभागीदारी के साथ मनाना और झारखंड की निरंतर प्रगति, विकास तथा एकता का संदेश देना रहा। बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया। विजेता...