चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा। समाजसेवी और पूर्व वार्ड पार्षद मतलूब आलम ने झारखंड राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरने के लिए झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य राज्य सूचना आयुक्त व राज्य सूचना आयुक्त के अलावा 9 पद रिक्त हैं। कार्यवाहक मुख्य राज्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल भी 2020 में ही समाप्त हो गया है। तब से आयोग में सभी पद रिक्त हैं। जिस से आयोग में लंबित पड़े मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस संबंध में 16 फरवरी 2021 को भी रिक्त पदों को भरने के लिए पत्र दिया जा चुका है। पत्र में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा झारखंड राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया गया है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस ...