जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में स्कॉच अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह अवार्ड सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। समारोह में झारखंड राज्य सहकारी बैंक को दो श्रेणियों यूनिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशन और एनपीए मैनेजमेंट में सम्मानित किया गया और पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बैंक की ओर से अध्यक्ष विभा सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पुरस्कार बैंक कर्मियों के सकारात्मक और कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। यह पुरस्कार बैंक कर्मियों के लिए सदैव प्रेरणादायक साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...