पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल में झारखंड राज्य सहकारी बैंक नई शाखाएं खोलेगी। झारखंड सहयोग समितियां के राज्य निबंधक शशिरंजन ने बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को मंगलवार को पत्र लिखा है। पत्र में गढ़वा,पलामू और लातेहार में नई शाखाएं खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान करने का उल्लेख है। झारखंड राज्य सहकारी बैंक के राज्यस्तरीय निदेशक प्रभात अग्रवाल ने बताया कि पलामू प्रमंडल में सहकारी बैंक की शाखाएं खुलने से लोगों को सहूलियत होगी। लोगों को सुलभ ऋण के साथ साथ बिना ब्याज के केसीसी की सुविधा मिलेगी। किसानों , छोटे उद्यमियों के विकास के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...