बोकारो, अगस्त 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला जूडो एसोसिएशन की ओर से झारखंड राज्य सब जूनियर व सीनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के हाल में किया गया। इसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने सब जूनियर व सीनियर जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस जूडो प्रतियोगिता में बोकारो जिला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब तक चार गोल्ड मेडल जीत चुके थे। इसमें बोकारो की खिलाड़ी सिमरन ने रांची की आशिया को पराजित कर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। इस दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार की संध्या में किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...