आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- आदित्यपुर, संवाददाता। झारखंड योग संघ के सहयोग से जिला योग संघ की ओर से दिंदली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी परिसर में राज्य स्तरीय सब-जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रांची जिला योग संघ की टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। वहीं कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, जमशेदपुर दूसरे स्थान पर और रॉयल योग की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में अभिराज, पायल कर्मकार, अभिमन्यु पांडे, प्रियांशु कुमारी, विंध्य कुमार पांडेय, श्रेया यादव, आराध्या कुमारी, अमन कुमार, रूपश्री शर्मा, उत्तम तिवारी एवं श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन राजेश कुमार, झारखंड योग संघ के सीईओ संजय कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद...