दुमका, अक्टूबर 9 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य वित्त आयोग की टीम भिलाईकांदर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजनाओं पर खर्च को लेकर चर्चा की। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को दी जा रही विकास योजनाओं का लाभ किस हद तक लोगों को मिल रहा है, कई योजनाओं में व्यय राशि बढ़ानी है अथवा कम करनी है, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर विशेष जोर देते हुए उनके आवश्यकता के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतरने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर वित्त आयोग की टीम का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के वित्त क्षमता को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। राज्य वित्त आयोग द्वारा 25 साल में पहली बार एक रिपोर्ट दी थी जिसे कैबिनेट द्वारा स्वीकृत कर ली गई है। पंचायत को मजबूत व आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए केंद्र...