बोकारो, जुलाई 1 -- झारखंड राज्य रेफरी कोच सेमिनार का आयोजन राजकमल विद्यालय धनबाद में गतका संघ झारखंड की ओर से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस सेमिनार में अलग-अलग जिलों से 70 गतका बाजू ने हिस्सा लिया। जिसमें बोकारो के 13 गतका बाज ने हिस्सा लियाl इस सेमिनार में गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सरदार बलजिंदर सिंह टूर की ओर से गतका के नए नियमों से सभी को अवगत कराया गया व गतका के तकनीको की जानकारी सभी को दी गई। ताकि झारखंड राज्य में गतका का प्रचार प्रसार और हर बच्चे तक यह खेल तकनीकी रूप से पहुंच पाए। सेमिनार में बोकारो के 13 गतकाबाज ने हिस्सा लिया और सफल हुए। सफल रेफरी में अजीत कुमार सिंह,नईम अंसारी, राहुल प्रताप सिंह,शुभम कुमार, राजीव कुमार सिंह,संजू कुमार, पायल सिंह, जेबा नाज,हर्षित आयुष कुमार ठाकुर, आशीष कुमार, वेदांत भारद्वाज व प्रियांशु ...