जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- द ग्रेट झारखंड रन और 5वीं झारखंड राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारी को लेकर एक बैठक टेल्को ऑफिसर्स क्लब में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।बैठक में कार्यक्रम की तैयारी, प्रतिभागियों की संख्या, आयोजन व्यवस्था, लॉजिस्टिक सहायता तथा दोनों प्रतियोगिताओं के आधिकारिक प्रवेश प्रपत्र (एंट्री फॉर्म ) जारी करने पर विस्तार से चर्चा की गई। झारखंड राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 13 एवं 14 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। तय किया गया कि सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी तथा रेस पूर्ण करने वाले सभी धावकों को फिनिशर मेडल दिए जाएंगे। रेस पूरी करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...