हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय सम्मेलन सह महासंघ का पुनर्गठन 20 जुलाई को हजारीबाग में होगा । सम्मेलन को लेकर रविवार जिला कमेटी की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर किया विशेष चर्चा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा योजना को लागू किए लगभग 17 साल हो गया है लेकिन मनरेगा कर्मियों की हालत जस की तस बनी हुई है । जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा कर्मी किसानों के लिए कुछ निर्माण और मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया कराना के अलावा गरीबों और मजदूरों को पशुधन योजना से जोड़कर उन्हें आर्थिक स्थिति से मजबूत करने में लगे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा कर्मियों का कोई भी सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा नहीं है यदि मनर...