चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने 17 एवं 18 अगस्त को चतरा जिले का दौरा किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने जिले में बाल अधिकारों एवं संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हंटरगंज प्रखंड के खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जहां बाल श्रम में संलिप्त पाए जाने वाले बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। वहीं दूसरे दिन समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, कल्याण, समाज कल्याण, पंचायती राज, नगर परिषद एवं परिवहन विभाग सहित बाल संरक्षण से संबंधित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभागों के...