देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ देवघर एवं जिला के लिए एक बार फिर गौरव का क्षण है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम में देवघर की दो खिलाड़ियों में पूर्णिमा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के प्रत्येक स्तर पर इन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अंततः झारखंड अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करने में सफलता पाई है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी देवघर जिला क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाली पांच खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य स्तरीय क्रिकेट टीमों में हुआ था। जिसमें चयन के बाद भी इन खिलाड़ियों ने अपने चयन को सार्थक करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह अपार हर्ष की बात है कि लगातार...