दुमका, दिसम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पेंशनर समाज दुमका जिला के सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पंकज कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, बीरेंद्र कुमार मुख्य प्रबंधक एसबीआई मुख्य शाखा दुमका एवं अजीत कुमार आशुतोष कुमार अग्रणी प्रबंधक इंडियन बैंक, अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर व सचिव तारणि प्रसाद कामत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और पुष्प माला देकर पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने किया। सचिव तारणि प्रसाद कामत ने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्रीय पेंशनर दिवस का संबंध सर्वोच्च न्यायालय में डी एस नकारा के केस से संबंध रखता है। 17 दिसंबर के ही दिन सेवानिवृत्तों को सरकार के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पेंशन मुहैया कराया...