बोकारो, जून 22 -- गोमिया, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की महत्वपूर्ण विस्तारित बैठक रविवार को यूनियन के गोमिया कार्यालय में सम्पन्न की। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता जेएम रंगीला ने की। गोमिया प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंडों के निर्माण मजदूर, असंगठित मजदूर तथा यूनियन से जुड़े कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने कहा कि निर्माण मजदूर समाज के सबसे मेहनतकश और जरूरी अंग हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश यही वर्ग आज सबसे अधिक शोषित है। 9 जून को रांची में संपन्न राज्य कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन का विस्तार करते हुए हर जिले के प्रत्येक निर्माण मजदूर तक पहुंच बनाई जाएगी। इसके तहत 15 जून से 15 जुलाई तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। यह भी जानकारी दी कि 31 अगस्त को गोमिया में ...