हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार हजारीबाग जिला कमेटी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर हजारीबाग समाहरणालय के सामने अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन शुरू कर दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव प्रसाद ने की जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन का 30 घंटा पूरा हो जाने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी पदाधिकारी आंदोलनकारियों से मिलने नहीं आए हैं। मेडिकल टीम जांच करने कल और आज आए थे । अनशन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त नहीं किए गए हैं । जबकि अनशन लगातार जारी है। आंदोलन के दरम्यान आंदोलनकारियों के साथ जो भी अप्रिय घटना घटेगी इसकी सारी जवाबदेही हजारीबागजिला प्र...