चतरा, नवम्बर 4 -- चतरा, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर झारखंड राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत जिला शाखा चतरा 7 नवंबर 2025 को समाहरणालय गेट के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। यह धरना कार्यक्रम जिला समाहरणालय गेट के समीप स्थित पीपल पेड़ के पास किया जाएगा। जिला अध्यक्ष उमेश पासवान ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर इस बाबत सूचित किया गया है। यह धरना प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लंबित मांगों की पूर्ति हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। धरना में पंचायत के राज्याध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में चतरा जिले के सैंकड़ों चौकीदार और दफादार साथी शामिल होंगे। अध्यक्ष ने प्रशासन से विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है, ...