रांची, सितम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव नवल किशोर वर्मा और बैंक के पूर्व नेता राजकुमार नीरज की पहल पर शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक दैनिक मजदूर संघ का गठन किया गया। यह संगठन एआईटीयूसी से संबंद्ध है। शुक्रवार को इस नवगठित संगठन की पहली बैठक झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय अमरूद बागान में महासचिव नवल किशोर वर्मा की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया गया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में चपरासी की बहाली के नाम पर वर्षों से डेली वेजेस कर्मियों के रूप में काम कर रहे कर्मियों को अब तक स्थायी नहीं किया गया है। संगठन ने स्पष्ट किया कि दैनिक मजदूरों के अधिकार और स्थायीकरण की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...