रांची, फरवरी 11 -- रांची। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक और टाटा पावर के बीच मंगलवार को पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्य राज्य में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों को सस्ती और हरित ऊर्जा मिल सके। इस योजना के तहत सरकार उपभोक्ताओं को सोलर पैनल की स्थापना के लिए सब्सिडी देती है, जिससे स्थापना का खर्च कम हो जाता है। यह उपभोक्ताओं के लिए सस्ती हो जाती है। बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार, महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...