लातेहार, मार्च 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मुलाकात की। बातचीत के क्रम में सचिव ने उपायुक्त को लातेहार में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट ग्राउंड का प्रस्ताव दिया। जिसमें सचिव श्री चक्रवर्ती ने बताया कि उपायुक्त से 9 एकड़ भूमि की मांग की गई है। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि लातेहार के खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। श्री चक्रवर्ती ने बताया की उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा भूमि उपलब्ध कराया जाता है,तो स्टैंडर्ड ग्राउंड, जिमखाना,प्रैक्टिस नेट, इंडोर प्रैक्टिस तथा क्लब का निर्माण जेएससीए द्वारा किया जाएगा। सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जिला के उपायुक्त ने क्रिकेट के बढ़ावा के लिए हर संभव मदद देने का आश्वास...