घाटशिला, नवम्बर 13 -- बहरागोड़ा।झारखंड राज्य के 25 वे स्थापना दिवस के अवसर बहरागोड़ा महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में महाविद्यालय सभागार में प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 'झारखंड के संस्कृति' विषय पर महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों और अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ प्रवीण कुमार चंचल,तिलेश्वर रविदास और महाविद्यालय के शिक्षक डॉ टी के मंडल, डॉ सुरेंद्र कुमार मौर्य, डॉ पूनम कुमारी, समरेंद्र कुमार सिंह, डॉ विश्व बिकास रॉय महतो, कौशिक कुमार महतो सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...