दुमका, नवम्बर 16 -- दुमका। झारखंड राज्य गठन के 25 वां वर्ष के पूरा होने के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उमंग का माहौल है जिसमें युवाओं ने खेलो, संस्कृति कार्यक्रमो के माध्यम से अपने उमंग को जीवंत करने का प्रयास किया है, युवा झारखंड के युवाओं ने खेल के माध्यम से विशेष कर फुटबॉल खेल जो झारखंडी युवाओं की दिल की धड़कन है का आगाज किया। रविवार को चंपानगर पुलिस लाइन एवं गिद्धनी पहाड़ी के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल मैच के आयोजन किया गया। कोदोगुहिया फुटबॉल मैदान में दोनों टीमों के बीच के खेल में चंपानगर पुलिस लाइन की टीम विजय घोषित हुई। जिसको प्रयास फाउंडेशन के डॉ. मधुर मोहनसिंह ने पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। आने वाले समय में प्रयास फाउंडेशन के द्वारा एक फुटबॉल टीम को गोद लेकर लीग मैच करने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर युवाओं में काफी...