रांची, जुलाई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) की ओर से झारखंड राज्य ओलंपियाड के आयोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता में राज्यभर के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। पंजीकरण के लिए छात्रों को अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सहायता से गूगल फॉर्म भरना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। ओलंपियाड का आयोजन नवंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसकी विस्तृत समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी। ओलंपियाड परीक्षा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान विषय पर आधारित होगी। माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी होगा। एक छात्र दो विषय में ले सकेंगे भाग ओलंपियाड में प्रत्येक छात्र अधिकतम ...