बोकारो, नवम्बर 12 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। डीवीसी मार्केट के अंदर बाहर नाली गटर सभी की साफ-सफाई के काम में 10 की संख्या में महिला पुरुष को यह कहकर काम में लगाया गया था कि क्लीनिंग का बड़े पैमाने में टेंडर होने वाला है उसमें बहाल कर लिया जाएगा। परंतु आज तक मजदूरों की बहाली नहीं की गई। जबकि आए दिन नए-नए व्यक्तियों की बहाली की जा रही है। झारखंड राज्य एससी एसटी अधिकार मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा से मिला। तब जाकर एसडीओ ने त्वरित संज्ञान लेकर लिखित पत्र प्रेषित कर डीवीसी प्रबंधन को 11 नवंबर को अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया। मगर प्रबंधन की ओर से कोई नहीं पहुंचा। हालांकि उप महाप्रबंधक ने फोन कर एसडीओ से समय मांगा। मोर्चा से शाखा सचिव अरविंद कुमार पासवान, केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवा...