हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग। वरीय संवाददाता झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु और प्रणेश सॉलोमन ने मंगलवार को परिसदन भवन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अल्पसंख्यकों के लिए चल रही केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु और प्रणेश सॉलोमन ने संयुक्त रूप से कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग, नियोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली और उनके प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन किया। उन्होंने अल्पसंख्यको के कितने स्कूल हैं, कितने हॉस्टल बिल्डिं...