गिरडीह, मई 14 -- खोरीमहुआ। ख़ोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक योगेंद्र प्रसाद ने की। इस दौरान महासंघ के जिला अध्यक्ष अमर किशोर सिन्हा ने कहा कि 13-14 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित होनेवाला राज्य स्तरीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित होनी है। जिसको लेकर कर्मचारियों को जोर-शोर से तैयारी तथा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर आपसी एकता का परिचय दें ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया। मौके पर विनय कुमार, प्रवीण कुमार, मोतीलाल वर्मा, शैलेन्द्र ...