बोकारो, मई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला इकाई बोकारो की बैठक रविवार को महासंघ भवन बोकारो में हुई। बैठक में 1 जून को संघ के जिला इकाई के अधिवेशन सह सांगठनिक चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके तहत 18 मई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 25 मई को नॉमिनेशन की तिथि तय की गयी है। 25 मई को नॉमिनेशन के साथ इसी दिन नाम वापसी की भी तिथि तय है। उसके बाद नॉमिनेशन की स्क्रूटनी करते हुए शाम 5 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी। एक सप्ताह का समय नॉमिनेशन करने वाले प्रत्याशियों को अपना प्रचार-प्रसार का समय दिया जाएगा। 1 जून को महासंघ के महासचिव व अध्यक्ष के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधियों के समक्ष चुनाव करावाया जाएगा। इस तिथि को शाम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की ज...