कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बोकारो में 14 एवं 15 जून 2025 को आयोजित होने वाली प्रथम झारखंड राज्यस्तरीय अंडर-18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में कोडरमा जिला की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय टीम का चयन 10 जून को किया जाएगा। इस सिलसिले में कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा झुमरीतिलैया स्थित जे. जे. कॉलेज मैदान में दोपहर 3 बजे से चयन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2010 के बीच होनी चाहिए। साथ ही, बालक वर्ग के खिलाड़ियों का वजन 70 किलोग्राम से कम एवं बालिका वर्ग में 65 किलोग्राम से कम होना अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर उन्हें आगामी प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा, जहाँ उनके कौशल को और निखारा जाएगा। इसके...