रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- गूलरभोज। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने डॉ संदीप कुमार पांडेय की पुस्तक ‌'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : उपयोगिता व चुनौतियां का विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन रविवार को बरेली स्थित राज्यपाल के निजी आवास में किया गया। इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि डॉ़ पांडेय ने लेखन व शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह पुस्तक निश्चित रूप से वर्तमान युवा पीढ़ी और सामान्य जनमानस के मार्गदर्शन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। वर्तमान में डॉ़ पांडेय एसआईआई कॉलेज रोशनपुर गूलरभोज में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...