बोकारो, दिसम्बर 30 -- बोकारो। बोकारो की स्नेहा गुप्ता ने धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मिसेज झारखंड प्रथम उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है। इसी प्रतियोगिता स्नेहा गुप्ता की 7 वर्षीय बेटी अनिका गुप्ता ने मिस झारखंड किड्स कैटेगरी 2025 का ताज जीतकर बोकारो का नाम गौरवान्वित किया। मां-बेटी की इस संयुक्त उपलब्धि पर जिले में खुशी का महौल है। 7 वर्षिय अनिका गुप्ता दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो कक्षा 1 की छात्रा है। उन्होंने किड्स कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिस झारखंड किड्स कैटेगरी 2025 का खिताब जीता। फिनाले के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न राउंड्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा व व्यक्तित्व का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बोकारो निवासी स्नेहा गुप्ता होटल व्यवसाय से जुड़ी एक उद्यमी के साथ गृहिणी भी हैं। स्नेहा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्...