धनबाद, नवम्बर 8 -- बलियापुर। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को झारखंड रजत जयंती समारोह की तैयारी को ले प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुइ। सीओ मुरारी नायक ने कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रमों को सफल बनाने को ले रूपरेखा तय की गयी। बीपीआरओ मो0 आलम, एमओ अजीत सिंह, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विजय रवानी, विधायक प्रतिनिधि पंसस हीरालाल मोदक, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, संजीत गोराइं, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी व जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि मौके पर थे। मौके पर 11 नवंबर को मनरेगा, 12 नवंबर को ग्रामीण आवास, 13 नवंबर को जलछाजन व 14 नवंबर को जेएसएलपीएस पर फोकस किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...