पलामू, नवम्बर 11 -- पाटन, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में औपचारिक शुरुआत की गई। इसके पूर्व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम को लेकर विशेष ग्राम सभा, रोजगार दिवस एवं प्रभातफेरी निकालकर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कर्मियों को सम्मानित किया गया। प्रखंड सभागार में बैठक कर बीडीओ अमित झा की मौजूदगी में मनरेगा कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को झारखंड की स्थापना के 25 सालों की गौरवशाली कल्याणकारी योजनाओं को उल्लेख किया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार कर लोगों को अधिकाधिक लाभ दिलाने को कहा। प्रमुख शोभा देवी ने मनरेगा की गतिविधियों एवं झारखंड सरकार की योजनाओं के बारे बताया। रजत जयंती की शुरुआती कार्यक्रम पर फलदार पौधा की वित्तरण एवं उत्कृष्ट प्रखण्ड स्तरीय म...