दुमका, नवम्बर 22 -- मसलिया, प्रतिनिधि। 25वे झारखंड स्थापना रजत जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल सात लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर डॉ उज्ज्वल कुमार पाल, वाहिद एजाज, विशाल कुमार, राजमुनी मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे।रक्तदान शिविर में जितेंद्र कुमार सिंह गांव सापचाला , रूमा देवी गांव जेरूवा, सुनील हेंब्रम गांव मनकाचौक, प्रेम सोरेन कालीपत्थर, विष्णु पंडित ग्राम जेरूवा, दिवाकर चौधरी ग्राम उपरबंधा, दिनेश कुमार साह ग्राम गोलबंधा ने अपनी इच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ उज्ज्वल पाल ने बताया कि रक्त दान महादान है। सड़क दुर्घटना सहित कई आकस्मिक घटना में रक्त के अभाव में लोगों की जान चली जाती है। रक्तदान करने से यही रक्त किसी की जान बचा सकती है। इसलिए सभ...