चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर।झारखंड रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय से केरा मंदिर तक साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार, एसडीएम श्रुति राज लक्ष्मी समेत अन्य अधिकारी और स्कूली छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कार्यालय से डीसी समेत छात्र छात्राओं ने 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर केरा मंदिर पहुंचे। जहां केरा मेला संचालन समिति द्वारा सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। केरा मंदिर में कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी मरकश हेमबोरम, बीडीओ काचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजना पाण्डे, थाना प्रभारी अवधेश कुमार समेत प्रखंड सह आंचलकारी कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...