बोकारो, अप्रैल 16 -- झारखंड सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में बोकारो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता रांची के एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव में आयोजित हुई थी। सातवीं राज्य रग्बी चैंपियनशिप के सीनियर पुरूष वर्ग में खूंटी विजेता व दूसरे स्थान पर बोकारो रहा। टीम की जीत पर जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। टीम में कप्तान रंजन, मैनेजर विक्की, तौफिक, राहुल, साहिल, शिवम, गोलू, जिशान, सुरज, अभिषेक व हेडकोच फिरोज आलम आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...