दुमका, दिसम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला के जामा प्रखंड अंतर्गत ढोढ़ली पंचायत के सिमरा गांव से करीना कुमारी,एवं खुशबू इन दोनों खिलाड़ियों का चयन अस्मिता जोनल रग्बी लीग 2025 पूर्वी क्षेत्र के लिए झारखंड रग्बी अंडर-15 टीम में हुआ है। दुमका रग्बी के सचिव सूरज कुमार यादव ने कहा कि जब हमने इस खेल की शुरुआत की थी तब लड़कियां जाकर मैदान में खेले इसकी अनुमति उसके अभिभावक व समाज से नहीं मिल पा रही थी। लेकिन हमारे कोच किशन एवं हमारी टीम की निरंतर प्रयास से आज परिस्थितियां अनुकूल हैऔर भी प्रतिभावान बच्चे झारखंड से और हमारे देश के लिए भी खेलें इसके लिए जोरो से निरंतर प्रयास जारी है। इधर परिजनों एवं क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...