हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि चिकित्सको में नवीनतम विचारों के आदान-प्रदान और भविष्य में सहयोग और आपसी संबंध बनाने के संकल्प के साथ झारखंड यूरोलॉजी सोसाईटी का छठा वार्षिक अधिवेशन 2025 रविवार को सम्पन्न हो गया। आयोजन समिति के सचिव डॉ सत्यजीत सिंह ने हजारीबाग आने वाले अतिथियो को वोट आफ थैंक्स करते कहा कि यह अधिवेशन इस मायने में सफल रहा कि देशभर के यूरोलॉजिस्ट और सर्जन एक दूसरे से मिले और विचारों का आदान-प्रदान किया। इसमें देश के जाने-माने सर्जन और यूरोलॉजिस्ट ने सर्जिकल क्षेत्र में नवीनतम प्रगति, तकनीकी और अनुसंधान की जानकारी दी। यूरोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम शोध नैदानिक निष्कर्ष और उपचार के तकनीक पर चर्चा की गई। वही अधिवेशन में नवीनतम चिकित्सा उपकरणों और तकनीक का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी और लेजर थेरेपी प...