नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Jharkhand Weather: झारखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों से सटे राजधानी समेत राज्य के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, पलामू और गढ़वा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जामताड़ा, देवघर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, लोहरदगा और लातेहार में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, गहरा निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर हो रहा है, बावजूद इसके झारखंड के ऊपर से गुजरने से बारिश होने की संभावना है। यह सिस्टम...