धनबाद, जून 4 -- झारखंड एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। धनबाद के बालीडीह ओपी क्षेत्र के मानगो में रेस्टोरेंट संचालक के घर 31 जनवरी रात डकैती में शामिल चार अंतरप्रांतीय डकैतों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो बाइक, मोबाइल और डीवीआर बरामद किया गया है, जिसे आरोपी उस घर से घटना के बाद साथ ले गए थे। गिरफ्तार आरोपी धनबाद जिले के कतरास स्थित तेलियाबांध निवासी असगर अंसारी, कतरास गोहियाबांध निवासी सलमान अंसारी, धनबाद गोमो बस्ती निवासी जमालुद्दीन अंसारी, धनबाद हरिहरपुर निवासी राजू सोनार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी हरविंदर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना की रात रेस्टोरेंट संचालक शंकर महतो को पूरे परिवार के साथ बंधक बनाकर ढाई घंटे तक लूटपाट क...