पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर। झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पासवान ने सोमवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात कर किरोसीन तेल से संबंधित मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में पेट्रोलियम मंत्रालय से 40 रु प्रति लीटर की दर से किरोसीन तेल वितरण का आग्रह किया। राकेश पासवान ने कहा कि झारखंड जंगली इलाका है और यहां जंगलों में जानवरों का खौफ ज्यादा होता है इसमें दलित आदिवासी बाहुल्य अल्पसंख्यक जंगलों में निवास करते हैं। साथ ही किरोसीन पर टैक्स जीरो करने ,कोटा को बढ़ाने आदि का भी आग्रह किया। मौके पर चंदन कुमार, राजेश कुमार, ललन वर्मा, नागेंद्र पासवान, सलीम अंसारी, सत्येंद्र पासवान समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...