रांची, जनवरी 30 -- झारखंड में बुधवार को पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत 9 लोगों को बरी कर दिया गया। यहां अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने बुधवार को साक्ष्य के अभाव में पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत नौ आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि इन पर लगे आरोपों का पर्याप्त साक्ष्य नहीं है। इन पर नौ साल पुराने तमाड़ थाना क्षेत्र में मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने का आरोप हैं। पीएलएफआई के एरिया कमांडर मंगल पांडे उर्फ भीम महतो उर्फ संतोष कुमार, भोला महतो, जीतलाल महली, तुलसी पाहन समेत नौ आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या था. अभियोजन पक्ष आरोपियों पर लगे आरोप को साबित नहीं कर सका। जिसका लाभ आरोपियों को मिला है। घटना का अंजाम 4 मार्च 2016 को द...