पूर्वी सिंहभूम, जुलाई 1 -- झारखंड में पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में मंगलवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब NH-49 पर बारिपदा बहरागोड़ा सड़क पर बेला तथा सासन गमारिया चौक के बीच प्रोपिलीन गैस से भरे टैंकर से गैस रिसाव होने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही बहरागोड़ा प्रशासन अलर्ट हो गया और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करवा दिया। इसके साथ ही उपायुक्त के निर्देश पर एनएच-49 पर प्रभावित इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है, जिसके कारण 6 घंटे में लगभग 8 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है। जिस गैस टैंकर से रिसाव हो रहा है उसके चालक ने बताया कि वह इस टैंकर को यूपी के मथुरा से लेकर ओडिशा के पारादीप की ओर जा रहा था रहा था। इसी बीच बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे कहीं दुर्घटनाग्रस्त होने से टैंकर से गैस का र...