धनबाद, जनवरी 9 -- धनबाद रिंग रोड जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाले मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। 300 करोड़ के मुआवजा घोटाला मामले में एसीबी ने धनबाद,रांची और देवघर से डेढ़ दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरूवार रात से ही एसीबी की कार्रवाई चल रही है। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में भू-राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी और कई बिचौलिए शामिल बताए जा रहे हैं। धनबाद में रिंग रोड निर्माण के लिए राज्य सरकार ने रैयतों की जमीन अधिग्रहित की थी, लेकिन रैयतों के मुआवजा भुगतान में बड़े पैमाने गड़बड़ियां की गई। अनुमान के मुताबिक, इस मामले में करीब 300 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले का आरोप है। यह भी पढ़ें- झारखंड निकाय चुनाव पर नहीं होगा SIR का असर, पुरानी वोटर लिस्ट से होगा चुनाव साल 2014 में म...